नई दिल्ली : मीडिया पर्सनैलिटी और जाने – माने सोशल एक्टिविस्ट संजय सिन्हा को नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में नेशनल ह्यूमैनिटीरियन एक्सीलेंस अवॉर्ड से नवाजा गया।ज्ञात हो कि नई दिल्ली के द्वारका स्थित रेडिशन ब्ल्यू होटल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आई कैन फाउंडेशन की ओर से आयोजित समारोह में संजय सिन्हा को राष्ट्रीय ह्यूमैनिटीरियन एक्सीलेंस अवॉर्ड से पूर्व केंद्रीय कोयला मंत्री संतोष बागरोदिया ने प्रशस्ति पत्र, मैडल और उत्तरीय आदि देकर विभूषित किया।उनके साथ थे ओएनजीसी के पूर्व निदेशक डॉक्टर जौहरी लाल और आई कैन फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव गौतम।पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष बागरोदिया ने अपने संबोधन में संजय सिन्हा के उल्लेखनीय कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘ संजय सिन्हा ने बहुत ही छोटे स्तर से समाज सेवा की शुरुआत की थी और आज की तारीख में वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जाने जाते हैं।उनपर हम सब को गर्व होना चाहिए।वह निस्वार्थ भाव से ह्यूमन राइट्स और इंसानियत के लिए कार्य कर रहे हैं।उन्हें मेरी अशेष शुभकामनाएं।’ संजय ने उनका और सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि , ‘ आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुझे सम्मान ज़रूर मिल रहा है ,लेकिन भारत मेरे लिए सबसे बड़ा है।मैं भारत का बेटा हूं और भारत के लिए दिल से करना चाहता हूं।’
गौरव गौतम ने श्री सिन्हा को बधाई देते हुए कहा कि, ‘ पिछले 15 सालों से समाज सेवा में सक्रिय संजय सिन्हा ने सचमुच उल्लेखनीय कार्य किए हैं।यही वजह है कि इस अवॉर्ड के लिए उनका नामांकन किया गया।ऐसे लोग भारत का भला चाहते हैं और ऐसे लोगों को सम्मान देकर मैं खुद गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।’ गौरतलब है कि संजय सिन्हा,इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के इंटरनेशनल चेयरमैन हैं।साथ ही,इंटरनेशनल मीडिया फोरम के भी चेयरमैन हैं।ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय सचिव हैं।वह महिला सशक्तिकरण के साथ ही स्ट्रीट चाइल्ड्स और आम लोगों को ह्यूमन राइट्स के प्रति जागरूक करके उन्हें शिक्षा और रोजगार से जोड़ने का नोबेल कार्य कर रहे हैं।अब तक उन्हें दर्जनों अवार्ड्स मिल चुके हैं,लेकिन वह बिल्कुल सादगी के साथ जीवन यापन करते हैं और खुद ग्राउंड लेवल पर कार्य कर रहे हैं।