मैथन : आजाद नगर स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में निरसा विधायक अरूप चटर्जी के मौजूदगी में कैजुअल मजदूर संघ, महिला संघ एवं फॉरेस्ट विभाग के सभी कैजुअल कर्मियों के साथ रविवार को एक आम सभा की गई । बैठक से पूर्व संघ के महिला पुरुषों ने विधायक अरुप चटर्जी को फूलों का गुलदस्ता एवं पट्टा देकर सम्मानित किया। बैठक में डीवीसी कैजुअल मजदूर संघ, महिला संघ एवं फॉरेस्ट विभाग के कर्मियों की समस्या को विधायक अरुप चटर्जी के समक्ष रखा गया। जिनमें प्रमुख रुप से बिजली बिल, वेतन वृद्धि, चिकित्सा, आवास मरम्मत, स्थायीकरण जैसे तमाम मांगों पर विचार विमर्श किया गया । जिसमें विधायक का रूप चटर्जी के तरफ से यह आश्वासन दिया गया कि वे इन सभी समस्याओं को डीवीसी के अध्यक्ष के पास रखेंगे। अगर इन मांगों पर सहमति नहीं बनी तो आगे एक उग्र आंदोलन के माध्यम से हम सभी आंदोलन करेंगे । इस आन्दोलन में पुरे डीवीसी ऑल वैली के सभी मजदूर शामिल होंगे । सभा में विधायक प्रतिनिधि तोतन मजूमदार, मनोज राउत, चंडी चरण चक्रवर्ती, श्यामल बाउरी, कैलाश पासवान, कामेश्वर सिंह, अभय यादव, तरुण रूद्र, धर्मेंद्र सिंह, सदन महतो, शिव शंकर चौधरी, सरजू मरांडी, उमेश रवानी, विजय चौबे, देवानंद महतो तथा महिला संघ की ओर से शांति देवी, प्रीति देवी, मंजू देवी, दिव्या यादव, मौसमी चटर्जी, तनु देवी एवं सभी कैजुअल कर्मी उपस्थित थे।