आसनसोल। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आसनसोल के रवींद्र भवन में अखिल भारतीय आदिवासी समन्वय समिति की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इससे पहले विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर एक विशाल रैली निकाली गई। रैली रवींद्र भवन में समाप्त हुई। इसमें आसनसोल और आसपास के विभिन्न इलाकों से बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग मौजूद थे। रवींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के कानून और श्रम मंत्री मलय घटक मौजूद थे साथ ही आसनसोल नगर निगम के उप मेयर अभिजीत घटक, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के उपाध्यक्ष बिष्णु देव नूनिया, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, हीरालाल सोरेन, मोतीलाल सोरेन समेत कई अन्य लोग भी मौजूद थे।