प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा राज्य चुनाव आयोग का घेराव किया गया

कोलकाता । प:ब प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान पर युवा नेता कासिफ रेजा ओर आर्गन घोन नेतृत्व में ग्रस्टीन पैलेस के निकट से जुलूस निकाली गईओर राज्य चुनाव आयोग के कार्यालय का घेराव किया।जिस प्रकार देश भर में चुनाव के समय वोटों की चोरी होती है उसी के खिलाफ राज्य
चुनाव आयोग का घेराव किया गया।कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की धक्का मुक्की हुई और रास्ता अवरोध किया गए। मौके पर उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमिताभ चक्रबर्ती ने कहा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी ने कर्नाटक की एक सीट से जुड़े इलेक्शन कमीशन की भूमिका, विश्लेषण और वास्तविकता को गहराई से उजागर किया है — कैसे डेटा में गड़बड़ी के चलते फर्जी वोटरों को लिस्ट में शामिल किया गया। यह एक बेहद गंभीर विषय है, जहां डेटा में हेरफेर कर चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित किया जा रहा है।
देश के लोकतंत्र के साथ यह खुला खिलवाड़ है, जिसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है। वोटर लिस्ट मैनीपुलेशन के जरिए चुनावों को हाईजैक किया जा रहा है – यह लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है। कांग्रेस पार्टी ने कई बार चुनाव आयोग को शिकायतें दर्ज कराई हैं, परंतु चुनाव आयोग ने कभी कोई ठोस जवाब या कार्रवाई नहीं की।डिजिटल वोटर लिस्ट और सीसीटीवी फुटेज को उपलब्ध कराया जाना चाहिए, ताकि उसमें मौजूद गड़बड़ियों को उजागर किया जा सके।
चुनाव आयोग की निष्पक्षता, नैतिकता और भूमिका पर कई सवाल हैं। मौके पर रोहन मित्रा,शिवराज बाल्मीकि,कालीनाथ सिंह,अजमल खान,पंकज सोनकर, अकीब गुलज़ार, उत्तम सोनकर,मो:सरफराज, हबीबुर्रहमान,रोहित पाठक,अजितेश पाण्डेय, अकीब जहूर,खालिद रजा,मो:हुसैन,मो:जीशान, अंजीत सिंह व अन्य सैकड़ों कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *