जामुड़िया। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार गुरुवारजा रहा है।जामुड़िया के रविन्द्र नगर कॉलोनी में आयोजित हो रहे विश्व आदिवासी दिवस का वर्चुअल उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा मेदनीपुर जिला के झाड़ग्राम से किया गया।वही इसके पश्चात आसनसोल के एसडीओ विश्वजीत भट्टाचार्य,जामुड़िया बीडीओ अरुणालोक घोष,जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह,पश्चिम बर्दवान जिला सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी,जामुड़िया पंचायत समिति सभापति इंदिरा बाध्यकर,सह सभापति सिद्धार्थ राना आदि द्वारा दीप प्रज्वलित कर चार दिवसीय विश्व आदिवासी दिवस का विधिवत उद्घाटन किया गया।उद्घाटन के पश्चात आदिवासी समाज की महिलाओं के बीच नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस दौरान आदिवासी समाज की महिलाओं के दलों के बीच माझी नृत्य प्रतियोगिता आयोजित किया गया।वही प्रतियोगिता के विजई परिभागियों को कार्यक्रम के समापन पर सम्मानित किया जाएगा।चार दिनों तक चलने वाले विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम के दौरान विविध कार्यक्रम तथा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से आदिवासी समुदाय के लोग शामिल होंगे।