ईसीएल ने सेवा पुस्तिका अद्यतन अभियान के तहत जुलाई 2025 के एचआर चैंपियनों को किया सम्मानित

आसनसोल। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा आज एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका अद्यतन अभियान के तहत जुलाई 2025 के एचआर चैंपियनों को सम्मानित किया गया। इस पहल का उद्देश्य कर्मचारी डाटा को सुव्यवस्थित करना और मानव संसाधन प्रथाओं में जवाबदेही तथा उत्कृष्टता की संस्कृति को प्रोत्साहित करना है। इस अभियान में ईसीएल के विभिन्न इकाइयों से उत्साहजनक भागीदारी देखी गई।

इस अवसर पर श्री गूंजन कुमार सिन्हा, निदेशक (मा.सं.) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अभियान की सफलता में उनके दूरदर्शी नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस अवसर पर निदेशक (वित्त) मो. अंजार आलम, निदेशक (तकनीकी/ संचालन) श्री नीलाद्रि रॉय, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) श्री गिरीश गोपिनाथन नायर मोजूद रहे जहां महाप्रबंधक (मा.सं.) श्री पुण्यदीप भट्टाचार्य तथा मुख्य प्रबंधक (मा.सं.) श्री नज़रुल इस्लाम को भी उनके योगदान के लिए विशेष रूप से सराहा गया। इसके अलावा प्रशासन विभागाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष (टीए) और विभिन्न क्षेत्रों के कार्मिक प्रबंधक भी समारोह में उपस्थित रहे।

सेवा पुस्तिकाओं के अद्यतन की संख्या के आधार पर छह श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली इकाइयों को सम्मानित किया गया। इकाइयों को उनके जनशक्ति के आधार पर दो श्रेणियों में बांटा गया था। श्रेणी ‘ए’ में मुख्यालय (CHQ ECL) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसके बाद चितरा ओसी एवं एसपी माइंस और श्यामसुंदरपुर का स्थान रहा। श्रेणी ‘बी’ में सेंट्रल कजोरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि पांडवेश्वर एचक्यू और खोट्टाडीही ओसी क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।

यह समारोह छह महीने तक चलने वाले इस अद्यतन अभियान के पहले महीने की सफलता का प्रतीक था। प्रत्येक माह बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली इकाइयों को सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन ईसीएल के मानव संसाधन कर्मियों की प्रतिबद्धता, समर्पण और टीम भावना का उत्सव था, जो आगामी महीनों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा और कंपनी की कर्मचारी-केंद्रित एवं कुशल एचआर प्रथाओं की प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?