भंवरलाल शर्मा जन्म शताब्दी वर्ष पर चौगान स्टेडियम में श्रद्धांजलि सभा :  त्याग और समर्पण की मिसाल थे भंवरलाल शर्मा : गोपाल शर्मा


सिविल लाइंस विधायक बोले, “उनके आदर्श आज भी हमारे पथप्रदर्शक हैं

जयपुर (आकाश शर्मा)। राजस्थान के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भंवरलाल शर्मा की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में शुक्रवार को चौगान स्टेडियम, जयपुर में एक भव्य श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं तथा शहर के गणमान्य नागरिकों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके योगदान को नमन किया।

कार्यक्रम का संचालन मनोज भंवरलाल शर्मा ने किया। सभा की अध्यक्षता करते हुए सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने भंवरलाल शर्मा के राजनैतिक जीवन, संगठनात्मक कौशल और जनसेवा की भावना का स्मरण करते हुए कहा कि “भंवरलाल जी का जीवन सादगी, समर्पण और समाज के प्रति उत्तरदायित्व की मिसाल रहा है। वे न केवल एक कुशल संगठनकर्ता थे, बल्कि हर कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा बने रहे।”

विधायक गोपाल शर्मा ने अपने सम्बोधन में अपने व्यक्तिगत संस्मरण साझा किए और कहा कि अपने राजनीतिक जीवन के आरंभिक दौर में उन्होंने भंवरलाल शर्मा से अनुशासन, निष्ठा और जनता के साथ संवाद का महत्व सीखा। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आग्रह किया कि वे भंवरलाल शर्मा के आदर्शों पर चलकर जनसेवा की भावना को आगे बढ़ाएँ।

सभा में उपस्थित विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य, पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता, विधायक प्रत्याशी चंद्र मनोहर बटवाड़ा, अंतरराष्ट्रीय एथलीट गोपाल सैनी तथा अन्य वक्ताओं ने भी भंवरलाल शर्मा द्वारा भाजपा संगठन को सुदृढ़ करने और राजस्थान के विकास में निभाई गई उनकी ऐतिहासिक भूमिका को स्मरण किया। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि भंवरलाल शर्मा ने भारतीय राजनीति में त्याग और सादगी की जो परंपरा स्थापित की, वह आज भी प्रेरणास्रोत है। भंवरलाल शर्मा की स्मृति में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में भाजपा के विभिन्न मंडलों से आए कार्यकर्ता, पूर्व पदाधिकारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और सैंकड़ों नागरिकों ने उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के अंत में उनकी पुण्यस्मृति में मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *