जामुड़िया। ईसीएल उच्च प्रबंधन के दिशानिर्देशों के अनुपालन में समूचे ईसीएल में एक अभियान चलाकर अवैध खनन पर रोक लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाकों में अवैध खदानों की डोजरिंग और फिलिंग समय-समय पर की जाती है. इसी कड़ी में कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के अंतर्गत बांसड़ा कोलियरी इलाके के समीप खनन हुए एक अवैध खदान की डोजरिंग और फिलिंग क्षेत्रीय टीम की ओर से की गयी थी। फिलिंग किये गये उक्त स्थल को कोयला चोरों ने फ़िर से खोलने का दुष्प्रयास किया जिसकी ख़बर मिलते ही कंपनी के सुरक्षा विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस प्रशासन व सीआईएसएफ की मदद से घटनास्थल छापा मारा और न केवल अवैध खनन के दुष्प्रयास को रोका; बल्कि एक ट्रैक्टर तथा एक जेसीबी ज़ब्त करते हुए एक अभियुक्त को घटनास्थल से गिरफ़्तार भी किया। वही इस पुरे मामले को लेकर स्थानीय पुलिस मे घटना की शिकायत दर्ज किया गया है.