आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी थाना अंतर्गत चौरंगी फाड़ी के पुलिस ने साधु के वेश में लूट करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार किये गये आरोपी हरियाणा और उत्तराखंड के निवासी है.जानकारी के अनुसार झारखण्ड के रहने वाली कृष्णा बाउरी अपने पति और बच्चों के साथ सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के किनारे स्थित पुराने कल्याणेश्वरी मंदिर मे पूजा करने आई थी पूजा के बाद लौटते समय साधु के वेष में चार लोगों ने आशीर्वाद देने के बहाने दमगड़िया रेलवे पुल के पास उनके गले से मंगलसूत्र छीन लिया और चार पहिया वाहन से आरोपी कोलकाता की ओर फरार हो गए। इस घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी.गोपनीय सूत्र से जानकारी मिलने पर पता चला कि आरोपी कार से झारखंड की ओर लौट रहे है,चौरंगी चौकी की पुलिस ने मेलाकला से सटे रास्ते में तलाशी की और कार समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों को मंगलवार को आसनसोल अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने जांच के लिए उन्हें हिरासत में लेने का अनुरोध किया है। इस घटना से स्थानीय लोगों में गुस्सा है। कृष्णा बाउरी ने कहा, “साधु के वेश में ऐसी ठगी की कल्पना करना भी मुश्किल है। मेरा मंगलसूत्र सिर्फ आभूषण नहीं है, यह मेरी आस्था का प्रतीक है।” स्थानीय निवासी रमेश मंडल ने कहा, “मंदिर के पास ऐसी घटना भयावह है। अगर पुलिस की त्वरित कार्रवाई न होती, तो वे पकड़े नहीं जाते।” एक अन्य निवासी शिवानी दास के अनुसार, “ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए ताकि कोई दोबारा ऐसा करने की हिम्मत न करे।” पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग पहले भी कई डकैतियों के आरोपी रहे हैं। पुलिस इस गिरोह के और सदस्यों या अन्य घटनाओं से जुड़े लोगों का पता लगाने के लिए जाँच कर रही है। यह घटना धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को और मज़बूत करने की ज़रूरत को भी रेखांकित करती है।