कोलकाता । मेट्रो की सुरंग खुदाई की वजह से कोलकाता के बउबाजार इलाके में इमारतों में दरार की खबरें सुर्खियों में थीं। अब महानगर के काशीपुर इलाके में भी कई इमारतों की दीवारों में दरार नजर आई है। बुधवार को दरारें नजर आने के बाद नगर निगम के डिप्टी मेयर और स्थानीय विधायक अतिन घोष मौके पर पहुंचे हैं। क्षेत्र में मेट्रो के लिए सुरंग खुदाई का काम भी नहीं हो रहा है बावजूद इसके इमारतों की दीवारों में दरार चिंता का सबब बन गया है। नगर निगम के एक सूत्र ने बताया है कि इलाके में एक निकासी पाइपलाइन है जिसे हाल में बंद कर दिया गया है। माना जा रहा है कि इसी की वजह से पानी जमने के कारण इमारतों में दरार पड़ी है। घोष ने कहा है कि लोगों ने इसे लेकर चिंता जाहिर की है जिसका संज्ञान नगर निगम की टीम ने लिया है। इसकी जांच की जा रही है कि आखिरकार इमारतों में दरार क्यों और कैसे आई है। उन्होंने बताया कि जिन इमारतों में दरार आई हैं वहां से लोगों को तुरंत दूसरी जगह शिफ्ट होने को कह दिया गया है। साथ ही प्रशासन को ऐसी इमारतों पर नजर रखने को कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले मेट्रो की सुरंग खुदाई की वजह से बउबाजार की जिन इमारतों में दरार आई थी उन्हें तोड़कर नए सिरे से बनाने का सुझाव जादवपुर विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों ने दिया था। माना जा रहा है कि काशीपुर में भी दरार पड़ चुकी इमारतों को तोड़ने की जरूरत पड़ सकती है।