रानीगंज। रानीगंज ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल की तरफ से रानीगंज के 89 नंबर वार्ड में स्थित तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय में रानीगंज अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष इंतखाब खान आफताब जाहिदी कैसर हयात मास्टर हैदर ने दुबारा मेयर परिषद सदस्य बनने पर दिव्येंदु भगत को सम्मानित किया। इन सभी ने दिव्येंदु भगत को फूलों का हार पहनाकर और उत्तरीय ओढ़ाकर सम्मानित किया । इस मौके पर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाया। इस मौके पर संदीप भालोटिया के अलावा बड़ी संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे इस दौरान इंतखाब खान ने दिव्येंदु भगत के फिर से एमएमआईसी बनने पर खुशी जताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में अब इस पूरे इलाके में तेजी से विकास के कार्य किए जाएंगे उन्होंने कहा कि दिव्येंदु भगत एक अनुभवी प्रशासक हैं और उनको उम्मीद है कि यहां जो भी थोड़े बहुत विकास के कार्य लंबित हैं उनको उनके नेतृत्व में जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा इसके साथ ही आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इंतखाब खान ने कहा कि टीएमसी के संगठन को भी दिव्येंदु भगत के नेतृत्व में यहां मजबूत किया जाएगा ताकि 2024 में ममता बनर्जी देश की प्रधानमंत्री बन सके। वहीं दिव्येंदु भगत ने अल्पसंख्यक सेल को उन्हें सम्मानित करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि उनके साथ काफी लंबा समय उन्होंने गुजारा है । इंतखाब खान और माइनॉरिटी सेल के सभी सदस्य और पदाधिकारी गण टीएमसी का अभिन्न हिस्सा है उन्होंने विशेषकर इंतखाब खान की तारीफ करते हुए कहा कि इंतखाब खान जैसा एक कुशल संगठक बहुत मुश्किल से मिलता है और पार्टी को ऐसे ही नेताओं की जरूरत है।