आसनसोल। श्रावणी मेला 2025 में देवघर में श्रद्धालुओं की सेवा में अनेक स्वयंसेवी संस्थाएं द्वारा निःशुल्क सेवा शिविर लगाए जाते हैं जो भी श्रद्धालु देवघर पहुंचे उनकी सेवा में कहीं कोई कमी ना हो. इसी सेवा भाव से भूमि फाउंडेशन आसनसोल की ओर से बाबा नगरी देवघर मे निशुल्क सेवा शिविर मे शामिल होने के लिए आज भक्त मंडली देवघर बाबा भोले नाथ की नगरी के लिए रवाना हुआ। इस दौरान आसनसोल के ऊषाग्राम मोड़ मे भूमि फाउंडेशन और ऑल इंडिया हुमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन के ओर सेवा शिविर मे शामिल होने के लिए जाने वाले भक्त मंडली का स्वागत किया गया। देवघर श्रावणी मेला आने वाले श्रद्धालुओं को इस शिविर मे निशुल्क सेवा भूमि फाउंडेशन और ऑल इंडिया हुमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन के सदस्य गण द्वारा किया जायेगा.जिससे भोले बाबा की पूजा-अर्चना को जो श्रद्धालु आ रहे हैं बाबा नगरी उनको सहूलियत हो सके.इस मौके पर ऑल इंडिया हुमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन बुम्बा मुखर्जी,राजा चैटर्जी,विकी,नयन गांधी समेत अन्य सदस्य गण उपस्थित थे ।