आसनसोल, 28 जुलाई 2025: आसनसोल मंडल ने श्री उज्ज्वल घोष, तकनीशियन-I, मैकेनिकल (सी एंड डब्ल्यू) को यात्री संरक्षा सुनिश्चित करने के प्रति उनकी सतर्कता और प्रतिबद्धता के सम्मान में जुलाई 2025 के लिए गौरव मंडल पुरस्कार प्रदान किया है।
दिनांक 05.07.2025 को प्लेटफॉर्म संख्या 5 पर ट्रेन संख्या 22324 की रोलिंग-इन जांच के दौरान श्री घोष ने एक कोच में एक गंभीर खराबी की पहचान की। उन्होंने देखा कि कोच के पिछले हिस्से में प्राइमरी आउटर कॉइल स्प्रिंग टूटी हुई थी – जो ट्रेन के सुरक्षित आवागमन के लिए एक महत्त्वपूर्ण घटक होता है।
उनके निरीक्षण के आधार पर कोच को सीमित गति से आगे बढ़ने की अनुमति दी गई और पूरी यात्रा के दौरान संरक्षा बनाए रखने के लिए बर्धमान तक तकनीकी कर्मचारियों को साथ रखा गया।
श्री उज्ज्वल घोष की समय पर की गई कार्रवाई से संभावित जोखिम टल गया और ट्रेन में सवार यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई। उनकी सतर्कता और समर्पण की सराहना करते हुए आसनसोल मंडल द्वारा उन्हें गौरव मंडल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
मंडल ऐसे ईमानदार और प्रतिबद्ध कर्मचारियों की सराहना करता है जो प्रतिदिन रेलवे परिचालन को सुरक्षित और विश्वसनीय बनाए रखने के लिए पर्दे के पीछे अथक परिश्रम करते हैं।