आसनसोल में लूट की वारदात के चंद घंटों में पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, 2 लाख रुपए बरामद

आसनसोल। आसनसोल के जीटी रोड पर स्थित सतईसा मोड़ मे एक व्यवसायी के कर्मियों से बदमाशो ने दिनदहाड़े हथियार के नोक पर हुई 11 लाख रुपये की लूट के मामले में आसनसोल साउथ थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है घटना के कुछ ही घंटों के भीतर 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने लूटे गए 11 लाख रूपये में से 2 लाख रूपये बरामद किया है.साथ ही, लूट में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल और एक 7 एमएम पिस्तौल भी बरामद की है।लूट की यह घटना शनिवार दोपहर आसनसोल में जीटी रोड पर सतईसा के पास हुई थी।कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर निवासी चावल व आटा व्यापारी राकेश जुलानिया के दो कर्मचारी मुन्ना उर्फ रवींद्रनाथ सिंह और सुजीत प्रसाद 11 लाख 6 हजार रूपये वसूल कर मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे।तभी सतइसा मोड़ पर मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया और बंदूक की नोक पर उनसे पैसों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। वही इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आसनसोल साउथ  पुलिस ने इस घटना के तुरंत बाद जांच करते हुए आसनसोल समेत पूरे इलाके की तलाशी शुरू कर दी.पुलिस त्वरित कार्रवाई के चलते घटना के कुछ ही घंटों के भीतर चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। वही इस घटना को लेकर आज आसनसोल स्थित डीसीपी कार्यालय में डीसीपी सेन्ट्रल ध्रुव दास के नेतृत्व में एक प्रेस वार्ता आयोजित किया गया जहां उनके साथ एसीपी विश्वजीत नसकर आसनसोल उत्तर थाना प्रभारी अमित हालदार आसनसोल साउथ थाना प्रभारी कौशिक कुंडू भी मौजूद थे. इस दौरान डीसीपी सेन्ट्रल ध्रुव दास ने इस लूट के मामले में हुई चार गिरफ्तारियां के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कल जैसे ही इस बात की रिपोर्ट हुई पुलिस द्वारा तुरंत जांच शुरू की गई और इस घटना में राहुल बरनवाल, अभिषेक प्रसाद और सरवन मंडल और दीपांकर विश्वास को गिरफ्तार किया गया.इसके साथ ही अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और पिस्तौल भी जब्त कर ली गई है। इनमें से राहुल बरनवाल सरवन मंडल दीपांकर विश्वास का घर नियामतपुर में है. जबकि अभिषेक प्रसाद का घर जामुड़िया में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?