कोलकाता । श्रद्धेय पुष्करलाल जी केडिया द्वारा स्थापित एवम् संचालित सेवा संस्थाओं के महासमागम में निष्काम कर्मयोगी पुष्करलाल जी केडिया की प्रतिमा का अनावरण मनीषिका सभागार में हुआ । समारोह में कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन, देवों का मंत्री मंडल पुस्तक का विमोचन, पुष्कर लाल केडिया जी द्वारा संचालित संस्थाओं की प्रदर्शनी का अवलोकन कर सभी ने पुष्कर जी का स्मरण किया । समाजसेवी बनवारीलाल सोती, जगमोहन बागला, दिनेश सेक्सरिया, अनिल केडिया, बृजमोहन गाड़ोदिया,, गौरीशंकर सराफ, दिनेश अद्दुकिया, जसवंत सिंह मेहता, निर्मल सराफ, पवन माधोगढिया, बलदेव केडिया, निर्मल केडिया, सुरेन्द्र मूंधड़ा, घनश्याम मालानी, विनोद केडिया, विनोद अग्रवाल, गोपीकिशन केडिया, प्रकाश केडिया, डी डी चक्रवर्ती, नरेश अग्रवाल, रमेश बूबना, विश्वनाथ केडिया, राजेश अग्रवाल, संदीप गर्ग, मोहनलाल अग्रवाल, विजय केडिया एवम् श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल, मातृ मंगल प्रतिष्ठान, नागरिक स्वास्थ्य संघ, महाराजा अग्रसेन दर्शन समिति, श्री केडिया सभा, मनीषिका सहित सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं का स्वागत मनीषिका के अध्यक्ष राजकुमार केडिया, उपाध्यक्ष मनमोहन केडिया, सचिव अमित केडिया, पवन केडिया, मोहन केडिया, सचिन अग्रवाल, पवन खेमका ने किया । सभी अतिथियों ने श्रद्धेय पुष्करलाल जी के बताए मार्ग पर सेवा, परोपकार की भावना से कार्य करने की प्रेरणा कार्यकर्ताओं को दी । स्काउट आंदोलन के प्रतिष्ठित सम्मान सिल्वर एलिफेंट, सिल्वर स्टार एवम् अग्र विभूषण सम्मान से अलंकृत श्रद्धेय पुष्करलाल केडिया ने सुरभि सदन गौशाला के संस्थापक ट्रस्टी के रूप में गोसंरक्षण एवम् अनेक संस्थाओं में पद पर रहते हुए राष्ट्र की नई पीढ़ी के चरित्र निर्माण तथा प्रतिभा को निखार देने के बहुआयामी प्रयासों में निरन्तर सक्रिय रहे । दीपक बंका, मनोज पराशर, ईश्वर गुप्ता, डॉ. ए के सिंह, डॉ. ज्योति प्रकाश, विनोद बाचुका, सुमित केडिया, सुनील खेतान, विकास सराफ, विवेक केडिया, विक्रम सराफ, दिनेश जोशी, उत्सव वर्मा, गणेश सिंह, कमल धानुका, आशीष मित्तल, विनय पाण्डेय एवम् कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।