कोलकाता, 21 जुलाई । कोलकाता के धर्मतला में आयोजित तृणमूल कांग्रेस की शहीद दिवस रैली के दौरान पार्टी के चार प्रमुख नेता अचानक बीमार पड़ गए। तेज गर्मी की वजह से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, कीर्ति आज़ाद, सांसद शताब्दी रॉय, और विधायक मदन मित्रा को मंच से उतारकर तुरंत एसएसकेएम (SSKM) अस्पताल ले जाया गया।
डॉक्टरों की निगरानी में प्राथमिक इलाज के बाद शत्रुघ्न सिन्हा, कीर्ति आज़ाद, और शताब्दी रॉय को छुट्टी दे दी गई, लेकिन मदन मित्रा को अस्पताल में भर्ती रखा गया है। डॉक्टरों ने बताया कि इन नेताओं की तबीयत अत्यधिक गर्मी और उमस के कारण बिगड़ी।
इस साल मौसम ने रैली को कठिन बना दिया। आमतौर पर जुलाई के इस समय बारिश की संभावना रहती है, लेकिन इस बार तेज धूप और अत्यधिक आर्द्रता ने लोगों को परेशान कर दिया। इन्हीं कारणों से नेताओं की तबीयत बिगड़ने की आशंका जताई गई है।
सोमवार सुबह, बीरभूम की सांसद शताब्दी रॉय मुस्कुराहट के साथ रैली में पहुंची थीं लेकिन रैली के समाप्त होने से कुछ पहले ही मदन मित्रा, शत्रुघ्न सिन्हा, कीर्ति आज़ाद और शताब्दी रॉय को अस्वस्थ महसूस हुआ। सभी को मंच से हटाकर पहले मेडिकल कैंप ले जाया गया, फिर स्थिति को देखते हुए सीधे एसएसकेएम अस्पताल भेजा गया।
सूत्रों के अनुसार, शत्रुघ्न सिन्हा, शताब्दी रॉय, और कीर्ति आज़ाद इलाज के बाद स्वयं के वाहनों से वापस लौट गए, जबकि मदन मित्रा अब भी डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अस्पताल में भर्ती पार्टी नेताओं की स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।