कोलकाता, 21 जुलाई ।धर्मतला में आयोजित तृणमूल कांग्रेस की वार्षिक शहीद श्रद्धांजलि सभा के दौरान पार्टी की राज्यसभा सांसद और मतुआ समुदाय की नेता ममताबाला ठाकुर ने केंद्र सरकार और खास तौर पर केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार नागरिकता देने के नाम पर मतुआ समुदाय के लोगों से पैसे वसूल रही है और यह सिलसिला खुद शांतनु ठाकुर की निगरानी में चल रहा है।
ममताबाला ठाकुर ने मंच से कहा, “नागरिकता देने के नाम पर भाजपा मतुआ समाज को गुमराह कर रही है और पैसे लेकर लोगों की भावनाओं से खेल रही है। यह सिर्फ वोट बैंक की राजनीति है, जिसमें समुदाय को झूठे वादों के जाल में फंसाया गया है।” उन्होंने स्पष्ट आरोप लगाया कि शांतनु ठाकुर ने नागरिकता का वादा कर मतुआ समाज को उम्मीदें दीं, लेकिन न तो नागरिकता मिली और न ही किसी प्रक्रिया की पारदर्शिता दिखाई दी।
शहीद दिवस के मंच से संबोधन करते हुए तृणमूल सांसद ने यह भी कहा कि भाजपा के इन वादों और कार्यशैली ने मतुआ समुदाय को ठगा है। उन्होंने तृणमूल सरकार की ओर से मतुआ समाज को दिया गया सम्मान और अधिकार गिनाते हुए कहा कि ममता बनर्जी की सरकार ने हमेशा उनके साथ न्याय किया है।
धर्मतला के मंच से इस बयान के बाद सियासी हलकों में चर्चा तेज हो गई है, खासकर ऐसे समय में जब मतुआ समाज की राजनीतिक अहमियत बंगाल की कई लोकसभा सीटों पर निर्णायक भूमिका निभाती है। तृणमूल कांग्रेस ने इस बयान के जरिए भाजपा पर सीधा हमला बोला है और समुदाय के भीतर फैले असंतोष को हवा दी है।
केंद्र सरकार और शांतनु ठाकुर की ओर से फिलहाल इस आरोप पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर आने वाले चुनावों में और आक्रामक रुख अपनाएगी।