
बराकर। श्याम का टाबरिया संस्था का द्वितीय वार्षिक सावन महोत्सव गुरुवार को श्रीअग्रसेन भवन के सभागार में आयोजित किया गया। इस दौरान खाटू वाले श्याम बाबा को सिंहासन पर बैठा कर भव्य अलौकिक फूलों का श्रृंगार कर बाबा को छप्पन भोग लगाया गया।

श्याम का टाबरिया के सदस्य सत्यम गाड़ोदिया एवं आयुष पोद्दार ने संयुक्त रूप से बताया कि बाबा को मधुर भजनों से रिझाने के लिये कटिहार से भजन प्रवाहक आदर्श दाधीच एवं कोलकाता से भजन प्रवाहक देवांग खंडेलवाल के एक से बढ़कर एक मधुर भजनों पर श्याम प्रेमियों ने झूम कर आनंद प्राप्त किया। वार्षिक महोत्सव के दौरान शिल्पांचल एवं कोयलांचल के श्याम प्रेमियों ने बाबा के श्रीचरणों में अपनी हाजरी दर्ज कराई ओर भजनों की अमृत वर्षा का आनंद प्राप्त किया।

उन्होंने बताया कि महोत्सव का आयोजन बाबा श्याम के ‘अनमोल मोती’ लिखने वाले विश्व विख्यात भजन लेखक विनोद गाड़ोदिया ‘बन्नूजी’ के सानिध्य में हुआ। श्याम का टाबरिया संस्था के द्वारा प्रत्येक महीने ताली कीर्तन का आयोजन किया जाता है। हमारी संस्था के द्वारा प्रत्येक वर्ष सावन के महीने में वार्षिक मोहत्सव का आयोजन किया जाता है। इस दौरान मोहत्सव के सहयोगी संस्था वेबिंगों कंपनी के संस्थापक शुभम राज शर्मा भी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
महोत्सव को सफल बनाने में संस्था के अनुभव गोयल,चेतन गाड़ोदिया,जयेश जलान,किशन अग्रवाल,रितेश अग्रवाल,रचित जलान,ध्रुव माखरिया,कौशल गोयल,उत्सव दुधानी,मोहित अग्रवाल,पियूष अग्रवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
