दुर्गापुर। 21 जुलाई शहीद दिवस के समर्थन मे तृणमूल कांग्रेस युवा संगठन द्वारा एक विशाल रैली और सभा का आयोजन किया गया.यह रैली दुर्गापुर के पानागढ़ दार्जिलिंग मोड़ से पानागढ़ बाजार गुरुद्वारा तक निकाला गया.आगामी 21 जुलाई कोलकाता धर्मतला में शहीद दिवस के मद्देनजर यह रैली निकाली गई. इस दौरान रैली का नेतृत्व तृणमूल कांग्रेस की सांसद सायनी घोष ने किया. मौके पर पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस युवा संगठन के अध्यक्ष पार्थ देवयासी, मंत्री प्रदीप मजूमदार, जिला पार्टी अध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती, विधायक हरे राम सिंह, विधायक नेपाल घरूई, शिव दाशन दासू ,अभिजीत घटक ,सिंटू भुइया समेत जिला नेतृत्व एवं स्थानीय नेता गण मौजूद थे. इस दौरान सायनी घोष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया. उन्होंने की 21 जुलाई कोलकाता धर्मतला में शहीद दिवस पर इस बार इतनी भीड़ होगी कि मोदी जी सोचते रह जायेगे.उतनी भीड़ उनके दुर्गापुर आगमन पर भी नहीं होगी. पानागढ़ में यह केवल ट्रेलर है, पूरी फिल्म बाकी है. सायनी ने कहा कि ममता दीदी केवल काम करती है खाली भाषण नहीं देती. मोदी जी केवल भाषण देते काम कम करते है.हिंदू मुसलमान भारत पाकिस्तान में ही देश की जनता को फंसाए हुए है, शिक्षा, रोजगार,विकास की बाते नहीं करते, लेकिन पश्चिम बंगाल की जनता इस हिन्दू मुस्लिम ,धर्म जात में फसने वाली नहीं है. पश्चिम बंगाल की जनता जागरूक है. मोदी जी 2026 का जो सपना पश्चिम बंगाल में देख रहे है इस बार उन्हें और जोर का धक्का लगेगा.ममता दी अपने काम से राज्य की जनता के दिलो दिमाग में बसी हुई है. केवल भाषण देने से नहीं. इस दौरान सायनी ने शायराना अंदाज में जमकर मोदी जी पर कटाक्ष किया. प्रेस मिट में सायनी ने कहा कि कल मोदी जी दुर्गापुर आ रहे है देखते हैं केंदीय कल कारखानों को खोलने के लिए क्या करते है या फिर वही हिन्दू मुसलमान भारत पाकिस्तान राग अलापेंगे. बंगाल के साथ मोदी जी का सौतेले व्यवहार जग जाहिर है. पश्चिम बंगाल की जनता सर कटा सकती है लेकिन सर नहीं झुका सकती. वही इस दौरान राज्य के पंचायत मंत्री प्रदीप मजूमदार ने कहा कि पानागढ़ में 21 जुलाई के समर्थन में जो जुलूस और जनसभा आयोजित की गई है। उस जनसभा में पूरे भारत से लोग आएँ, तब भी प्रधानमंत्री दुर्गापुर की सभा में इतने लोगों को नहीं ला पाएँगे। इस वर्ष की 21 जुलाई की सभा एक ऐतिहासिक सभा बनेगी। पानागढ़ बाजार में हुई सभा और जनसभा ने इसका उदाहरण प्रस्तुत किया है। तृणमूल कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष सह पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा, “सायनी घोष पश्चिम बर्दवान ज़िले में आई हैं और उन्होंने पानागढ़ में जुलूस और सभा को मंत्रमुग्ध कर दिया है। यह सच है कि प्रधानमंत्री दुर्गापुर आ रहे हैं, लेकिन उन्हें कुछ नया कहने दीजिए। उन्हें कुछ नया करने दीजिए। उन्हें दुर्गापुर में बंद पड़े सरकारी उद्योगों को खोलने दीजिए। उन्हें नए उद्योग लगाने दीजिए। उन्हें ज़िले में आर्थिक समृद्धि लाने दीजिए। इसके लिए वे उनका स्वागत करने के लिए तैयार हैं।