आसनसोल। आसनसोल के धेमोमैन कोलयरी दुर्गा पूजा कमेटी के पंडाल निर्माण के लिए मंगलवार को खूंटी पूजा कार्यक्रम विधिवत पूजा अर्चना और मंत्रौच्चारण के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में ईसीएल के सोदपुर एरिया के मुख्य महाप्रबंधक अभिजीत गंगोपाध्याय उपस्थित थे। इसके अलावा उनके साथ धेमोमैन कोलयरी के अभिकर्ता सुरेंद्र कुमार प्रसाद केरो, पीट के प्रबंधक रामु प्रसाद, इंकलाइन प्रबंधक अरविंद कुमार दास, सह प्रबंधक श्री मांजी, कोलयरी के वित्त प्रबंधक रितेश प्रसाद और नरसमुंदा कोलयरी के प्रबंधक ओसामा साहब के अलावा कमेटी का उपाध्यक्ष सह पूर्व पार्षद रोहित नोनियां, जेसीसी कमेटी एवं पुजा कमेटी के सदस्य अनिल सिंह, विनोद सिंह, भीम प्रसाद नोनिया, देवाशीष दा, मनोज नोनिया, अमरनाथ शर्मा, उमेश तांती, दिनेश नोनिया, प्रहलाद राम, सत्यनारायण प्रसाद, राम हरख राम, रणधीर मोची एवं कई अन्य पदाधिकारी तथा कोलयरी के श्रमिक उपस्थित थे। वहीं पुरोहित अमर फौजदार ने विधिवत खूंटी पूजन करवाया। इस मौके पर कमेटी का उपाध्यक्ष रोहित नोनिया ने कहा कि इस पूजा में कोलियरी एवं कंपनी के सभी अधिकारियों का काफी सहयोग रहता है। जिससे पूजा सुचारू ढंग से संपन्न होता है। इस पूजा में जेसीसी सदस्यों का भी काफी सहयोग है। वे लोग 5 महीना पहले से ही पूजा को बेहतर ढंग से संपन्न करवाने के लिए कमरतोड़ मेहनत करते हैं। ताकि कम से कम खर्चे पर अच्छा से अच्छा पूजा हो सके। अभी तक हमारे बुजुर्गों के द्वारा जो पूजा का आरंभ किया गया है वह निरंतर चलता रहे इसके लिए हम लोग का प्रयास जारी है। उन्होंने महा प्रबंधक से अनुरोध करते हुए कहा कि श्रमिकों का इस बार इच्छा है कि इस बार हमारी पूजा कमेटी के पंडाल को ईसीएल के सीएमडी के द्वारा उद्घाटन करवा जाए। इसलिए हम श्रमिकों का इच्छा को ध्यान में रखते हुए हमारे कोलयरी और एरिया के उच्च अधिकारियों से अनुरोध है कि वह समय रहते हुए सीएमडी साहब से बात करके उनका यहां आने के लिए कार्यक्रम सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा कोलयरी के अभिकर्ता सुरेंद्र कुमार प्रसाद केरो ने भी अच्छी तरीका से पूजा संपन्न करवाने के लिए प्रतिबद्धता दोहराई। कमेटी के मुख्य सदस्य अनिल सिंह ने बताया कि इस बार धेमोमैन कोलयरी दुर्गा पूजा पंडाल कमेटी के द्वारा दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के मॉडल के रूप में पंडाल बनाया जा रहा है। जिसकी लागत लगभग 22 लाख रुपए है। इसके अलावा चंदन नगर के लाइटिंग व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बार पूजा की बजट लगभग 60 से 70 लाख रुपया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि पूजा के मुख्य आकर्षण को आगे बताया जाएगा। फिलहाल आज खूंटी पूजा के साथ पंडाल निर्माण का कार्य का शुभारंभ होगा।।