‘द फैमिली मैन-3’ की शूटिंग पूरी, इस साल अंत तक होगी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज

फैमिली मैन 3

काफी वक्त से दर्शक बेसब्री से मनोज बाजपेयी की चर्चित वेब सीरीज़ ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन का इंतज़ार कर रहे हैं। इस बार कहानी और भी दिलचस्प होने जा रही है, क्योंकि सीजन-3 में जयदीप अहलावत और निमरत कौर की एंट्री हो चुकी है, जिससे उत्साह और भी बढ़ गया है। कुछ दिन पहले मेकर्स ने ‘द फैमिली मैन-3’ का पहला वीडियो टीज़र रिलीज़ किया था, जिसमें मनोज बाजपेयी समेत कई प्रमुख किरदारों की झलक देखने को मिली थी। अब खुद मनोज बाजपेयी ने बताया है कि यह सीरीज कब तक दर्शकों के सामने आने वाली है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक मनोज बाजपेयी ने खुलासा किया है कि ‘द फैमिली मैन-3’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह बहुप्रतीक्षित सीरीज़ इस साल अक्टूबर के अंत या नवंबर के पहले हफ्ते में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा सकती है। मनोज ने कहा, शूटिंग खत्म हो गई है। जब हमने इस सफर की शुरुआत की थी, तब अंदाज़ा नहीं था कि ‘द फैमिली मैन’ को इतना ज़बरदस्त प्यार मिलेगा। क्या यह मेरा सबसे लोकप्रिय काम है? मैं कहूंगा, हां, बिल्कुल।

मनोज बाजपेयी ने आगे कहा, फिलहाल मैं इतना ही कहूंगा कि अगर आपको ‘द फैमिली मैन’ के पहले और दूसरे सीजन पसंद आए हैं, तो तीसरा सीजन आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगा। इस बार सीरीज की जान जयदीप अहलावत हैं। मैं हमेशा से ऐसे कलाकारों के साथ काम करना चाहता था। ‘द फैमिली मैन-3’ में एक बार फिर प्रियामणि और शारिब हाशमी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस सीरीज़ का निर्माण राज और डीके की मशहूर जोड़ी ने अपने बैनर डी2आर फिल्म्स के तहत किया है, जो इससे पहले भी शो को बड़ी सफलता दिला चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?