कवियों ने सावन की बारिश में बिखेरी शब्दों की मधुरता

 

कोलकाता,14 जुलाई । प्रांतीय अध्यक्ष डॉ गिरिधर राय के मार्गदर्शन में एवं शिवशंकर सिंह “सुमित” की अध्यक्षता में मटियाब्रुज, गार्डनरीच के फत्तेपुर हिंदी पाठशाला के प्रांगण में राष्ट्रीय कवि संगम के दक्षिण 24 परगना जिला इकाई के द्वारा सावन के इस पवित्र महीने के आगमन के शुभ अवसर पर एक भव्य काव्य समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे, रमाकांत सिन्हा एवं कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे, विद्यालय के प्रधान शिक्षक दिलीप कुमार धानुक। शहर के लब्धप्रतिष्ठित कवियों ने अपनी रचनाओं से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिलाध्यक्ष नागेंद्र कुमार दुबे ने जहां अपनी कविता के माध्यम से चिट्ठी के महत्ता को रेखांकित किया, वहीं पूर्णिमा कुमारी पाठक ने विवेकानंद के ऊपर अपनी सारगर्भित कविता प्रस्तुत की। वीर बहादुर सिंह ने जहां अपनी कविताओं के माध्यम से लोगों में देशभक्ति का अलख जगाया, वही विजय शर्मा “विद्रोही” ने कहा- “ले चल मितवा ले चल मुझको नील गगन की ओर, शांति जहां रचती बसती हो झूमे मन का मोर।” स्वागत वक्तव्य संस्था के युवा जिला सचिव वीर बहादुर सिंह ने दिया एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधान शिक्षक दिलीप कुमार धानुक ने देते हुए कहा कि, ऐसे कार्यक्रम समाज के जागरण के निहित होते ही रहने चाहिए। कार्यक्रम के अध्यक्ष शिव शंकर सिंह “सुमित” ने कहा- “प्रेम का वास नहीं रहता जिस उर में, खुशियां दूर रहा करती है उसे नर से।” मुख्य अतिथि रमाकांत सिन्हा ने अपनी कविताओं से लोगों को खूब गुदगुदाया। अनिल कुमार सिंह, चरण कुमार दास एवं नीतीश यादव ने अपनी विशेष उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम का कुशल संचालन जिला अध्यक्ष विजय शर्मा “विद्रोही” ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?