लायंस आर. एल. जे. डी.एम.चनानी डीएवी पब्लिक स्कूल में वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शनिवार को रानीगंज डीएवी के सभागार में 2024-25 के 10वीं और 12वीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम ‘इंसपिरियोन’ का आयोजन किया गया। ‘इंसपिरियोन’ की सफलता के शिखर तक पहुँचाने के लिए वर्ष भर छात्रों के द्वारा किए गए निरंतर प्रयास और उन्नति का प्रतीक है। सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्तकारियों, विषय पर 100% तथा 90% या उससे अधिक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही साथ उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉ. निखिलेश चौधरी जी उपस्थित थे, जो विश्व भारती विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति रह चुके हैं। माननीय क्षेत्रीय अधिकारी डीएवी संस्थान पश्चिम बंगाल क्षेत्र और एल.एम.सी के प्रबंधक सुश्री पापिया मुखर्जी जी अपनी व्यस्त कार्यक्रम के कारण उत्सव में नहीं आ सकी, लेकिन उनके आशीर्वाद और प्रेरणा ने वार्षिक कार्यक्रम को बड़ी सफलता दिलाने में मदद की। विद्यालय के एल.एम.सी के अध्यक्ष लायन सपन लोयलका जी, लायन स्कूल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के प्रेसिडेंट सुशील गनेड़ीवाला, अन्य गणमान्य सदस्यों सहित लायन सदस्य, विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य एवं प्राचार्या तथा मेज़बान स्कूल की प्राचार्या श्रीमती मंदिरा दे जी की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा में चार चाँद लगा दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्र के जाप के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा डीएवी गान प्रस्तुत किया गया, जिसने सभी का मन मोह लिया। इसके बाद सामूहिक गीत प्रस्तुत की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने प्रेरणा से भरपूर गीतों को स्वरबद्ध किया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और विद्यार्थियों की प्रतिभा का परिचय दिया। मुख्य अतिथि जी द्वारा कक्षा दसवीं और बारहवीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संगीत के माध्यम से आनंदपूर्वक शिक्षा सीखने का संदेश दिया तथा उन्हें सफलता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया और मेहनती छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की, उन्हें ज्ञान की बातें बताई और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों की हौसला एवं उत्साह को बढ़ाती है। साथ ही साथ इस सफलता का श्रेय अभिभावकों, शिक्षकों तथा गैर कर्मचारियों के सहयोग को दिया। विद्यालय के अध्यक्ष महोदय लायन श्री सपन लोयलका जी ने विषय पर 100% तथा 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सम्माननीय अतिथियों ने भी अपनी शुभकामनाएँ दी और उपलब्धि हासिल करने वाले छात्रों को आशीर्वाद दिया और उनसे भविष्य के सभी प्रयासों को ईमानदारी और समर्पण के साथ करने का आग्रह किया। स्कूल की प्राचार्या श्रीमती मंदिरा दे जी ने यह कहते हुए अपने विचार प्रस्तुत की कि जिन विद्यार्थी ने अपनी उपलब्धियों से अपना तथा स्कूल का मान बढ़ाया है, उनका तथा उनके अभिभावक का सम्मान अवश्य होना चाहिए और इस प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में होते रहेंगे। उन्होंने अपने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों का प्रदर्शन, उनका अनुशासन प्रशंसनीय है। कार्यक्रम की समाप्ति पर वरिष्ठ शिक्षक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन की रीति निभाई गई। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।