रानीगंज। रानीगंज वासियों एवं व्यवसाईयों की सुविधा के लिए रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स की पहल पर आसनसोल नगर निगम प्रतिवर्ष चेंबर कार्यालय में ट्रेड लाइसेंस एवं होल्डिंग टैक्स का शिविर लगाता है. जिससे एक जगह पर सभी व्यवसाइयों एवं रानीगंज वासियों का कार्य हो जाता है एवं आसानी से वे लोग अपना टैक्स जमा करते हैं एवं ट्रेड लाइसेंस का नवीनीकरण करवाते हैं. इसी क्रम में रानीगंज चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के कार्यालय में तीन दिवसीय ट्रेड लाइसेंस एवं होल्डिंग टैक्स के लिए कैंप लगाया गया. जिसका उद्घाटन बुधवार को किया गया. कैंप का प्रभार चेंबर के सचिव अरुमय कुंडू सहित अनिल लोहारूवाला, राजेश गनेरीवाला, रामप्रसाद गुप्ता एवं बलजीत सिंह बग्गा को दिया गया है. इस विषय पर रानीगंज चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खेतान ने बताया कि आसनसोल नगर निगम द्वारा आज से तीन दिवसीय होल्डिंग टैक्स एवं ट्रेड लाइसेंस कैंप चेंबर कार्यालय में लगाया गया है रानीगंज के व्यवसाई एवं निवासी आसानी से यहां अपना ट्रेड लाइसेंस का नवीनीकरण एवं होल्डिंग टैक्स जमा कर पाएंगे जो सुबह 11:00 से 3:00 तक चलेगा इस कार्य के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, अब तक के जमा किए गए टैक्स के रसीद एवं पुराना ट्रेड लाइसेंस लाना होगा. इस बार 5 सालों तक अपना ट्रेड लाइसेंस का नवीनीकरण करा सकेंगे साथ ही होल्डिंग टैक्स में 10% की छूट यहां दी जाएगी. वहीं कैंप के प्रभारी अरुमय कुंडू ने बताया कि प्रतिवर्ष के तरह इस वर्ष भी चेंबर कार्यालय में ट्रेड लाइसेंस एवं होल्डिंग टैक्स का कैंप लगाया गया है. यहां व्यवसाई एवं रानीगंज के वासी अपने घर दुकानों प्रॉपर्टी का टैक्स दे पाएंगे. आज शुरुआत में ही 100 से 150 लोगों ने आवेदन किया है. आशा करते हैं कि हम लोग आसनसोल नगर निगम को अच्छा पैसा संग्रह कर दे पाएंगे.