- M
पांडवेश्वर। पांडवेश्वर भाजपा खेमे में एक और टूट हुई। दो Spray नेताओं समेत करीब 100 भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक पांडवेश्वर विधायक के नरेंद्रनाथ चक्रव्रती के हाथों पार्टी का झंडा धामकर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए.पांडवेश्वर विधानसभा के दुर्गापुर फरीदपुर प्रखंड के सरपी सामुदायिक भवन में भाजपा नेता अनूप साय के नेतृत्व में यह ज्वाइनिंग कार्यक्रम हुआ।
ज्वाइनिंग के बाद अनूप साय ने धमाकेदार भाषण देते हुए कहा कि जितेंद्र तिवारी तृणमूल से आकर भाजपा को बर्बाद कर रहे हैं। इसलिए मैं अब बेवफाओं के साथ नहीं रहना चाहता। मैं ममता बनर्जी के विकास में भागीदार बनना चाहता हूं।वही विधायक नरेंद्रनाथ चक्रव्रती ने कहा, अभी तो सब सिर्फ ट्रेलर हैं, कई और भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की उम्मीद कर रहे हैं। उन्हें बहुत जल्द ज्वाइन कराया जाएगा।