दुर्ग(भिलाई):- शासकीय प्राथमिक सह पूर्व माध्यमिक शाला कुरुद में शाला प्रबंधन समिति का गठन हेतु 4 जुलाई 2025 को बैठक आहुत किया गया था। जिसमें काफी संख्या में प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला से बच्चों के माता-पिता व शाला विकास समिति के पूर्व सदस्य,वार्ड पार्षद व शिक्षाविद बैठक में सरिक हुए ।
बैठक की शुरूआत वरिष्ठ शिक्षक पी.सी.चंद्राकर सर के द्वारा बहुत हि सरल सहज शब्दों में शाला प्रबंधन समिति के महत्व व उनके कार्यक्षेत्र के बारे में जानकारी प्रदान किया गया। तत्पश्चात समिति के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष व सदस्यों का चयन निष्पक्ष रूप से उपस्थित पालकगण में से सर्वसम्मती से किया गया। अध्यक्ष पद हेतु सागरदास मानिकपुरी का व उपाध्यक्ष पद हेतु त्रिशाला साहू का चयन किया गया।
वार्ड पार्षद अनिता अजय साहू द्वारा संक्षिप्त उदबोधन के माध्यम से पालको को शाला के प्रति जुड़ाव व शालेय गतिविधियों में सहभागिता प्रदान करने की बाते कही गई।
संस्था प्रमुख तिर्की मेम ने पलकों को सम्बोधित करते हुए कहा की यह स्कूल हम सब की है। हम सब मिलकर शाला की स्थिति में सुधार कर सकते है। शाला मे अपने बच्चों की शैक्षणिक स्थिति व दैनिक उपस्थिति की जानकारी हेतु शाला व समूह की सहभागिता आवश्यक है ।
विधायक प्रतिनिधि कँवल साहू द्वारा चयनित अध्यक्ष,उपाध्यक्ष व सदस्यों को बधाई शुभकामनाएं देते हुए पदीय दायित्वों का निर्वहन करने व निस्वार्थ भाव से सेवा करने की बाते कही गयी।
पालकगण में से त्रिशाला साहू ने कहा कि हम सब आपस में मिलकर आस पास के लोगो को जागरूक कर समूह क शाला से जोड़ सकते है व शाला विकास में अपनी सहयोग प्रदान कर सकते है।
आज कि बैठक में उपस्थित शिक्षकगण पी.सी.चंद्राकार सर, शशिकला पाण्डेय मेम,हरिश वर्मा सर,प्रीतम साहू सर व पालकगण सागर दास मानिकपुरी,त्रिशाला साहू,मेहंदी हसन,ज्योति कुर्रे, राजकुमारी कोठले,अनुसुईया निषाद,नीरा नेताम,हेमपुष्पा टंडन,लक्ष्मी टंडन,
तथा पीएलसी सदस्य अनिता अजय साहू पार्षद,विधायक प्रतिनिधि कँवल साहू, श्रीराम देवांगन,चंद्रशेखर साहू,अंजू साहू,प्रमिला यादव,आदि उपस्थित रहें।