आसनसोल । मारवाड़ी युवा मंच बराकर ग्रेटर शाखा की ओर से गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । अस्पतालों में रक्त की कमी को पूरा करने के लिये रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बराकर शहर के कल्याणेश्वरी रोड स्थित श्रीअग्रसेन भवन में मारवाड़ी युवा मंच बराकर ग्रेटर शाखा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स व बराकर पिंजरा पोल सोसाइटी के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल,अर्जुन अग्रवाल एवं सुरेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान युवा मंच के सदस्यों ने सभी गणमान्य अतिथियों को सम्मानित किया। इस दौरान युवा मंच के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल एवं सचिव सौरव अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि रक्तदान कर के किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है रक्तदान का महादान होता हैं। इस लिए समय-समय पर युवा मंच के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहता है।आसनसोल जिला अस्पताल के कुशल चिकित्सकों की देखरेख में लगभग 45 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस प्रकार युवा मंच के सदस्य लगातार इस तरह के सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहते हैं। रक्तदान शिविर को कार्यक्रम को सफल बनाने वालों में युवा मंच सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।