आसनसोल। पश्चिम बंगाल के जाने माने उद्योगति, समाजसेवी और मैथन एलॉयज लिमिटेड के सीएमडी सुभाष अग्रवाला के अनगिनत सफल व अथक उपलब्धियों में हरियाणा की युवा मुक्केबाज मीनाक्षी हुड्डा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल है जहाँ मैथन एलॉयज लिमिटेड द्वारा प्रायोजित मुक्केबाज मीनाक्षी हुड्डा को 29 जून से 06 जुलाई 2025 के बीच कजाकिस्तान में आयोजित होने वाले विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। सुभाष अग्रवाला अपनी सकारात्मक आशा व्यक्त करते हुए कहा कि बॉक्सर मीनाक्षी अपनी मेहनत और प्रतिभा से विश्व कप में स्वर्ण पदक अवश्य जीतेगी और अपने देश, परिवार व प्रायोजक मैथन एलॉयज को गौरवान्वित करेगी। सुभाष अग्रवाला व उनकी पूरी टीम ने मीनाक्षी को शुभकामनाएं प्रदान की और ईश्वर से उसके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कामना भी की।