बराकर पिंजरापोल सोसाइटी में विवादों का दौर


बराकर । नदी तट स्थित बराकर पिंजरा पोल सोसाइटी में चल रहे विवादों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है ।बराकर पिंजरा पोल सोसाइटी के विवादों को लेकर गौशाला कमेटी के निष्कासित सदस्यों ने बराकर हाट तल्ला स्थित निजी आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया । इस अवसर पर विवादित अध्यक्ष घनश्याम बंसल दिलीप गुप्ता उद्योगपति समाज सेवी ओम प्रकाश केजरीवाल व मनोज पोद्दार ने संयुक्त रूप से अपना अपना विचार प्रकट किया । इस दौरान उन्होंने गौशाला की नई कमेटी को असंवैधानिक बताया । उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति पर विभिन्न तरह के आरोप हैं । उसे ही नई कमेटी ने पुनः सचिव बनाया तथा सामाजिक संस्था को नई कमेटी द्वारा दखल करने का भी आरोप लगाया । उन्होंने यह भी कहा की नई कमेटी द्वारा मनमाने ढंग से कई सदस्यों को बिना किसी कारण निलंबन कर दिया गया ।उन्होंने मांग किया है की पुरानी कमेटी तथा नई कमेटी को समाज के लोगों की उपस्थिति में बैठकर इन विवादों का निपटारा किया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि यदि ऐसे समस्या का समाधान नहीं होगा तो मजबूरन हम सभी को कानून का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा । वही इस संबंध में बराकर पिंजरा पोल सोसाइटी के वर्तमान अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि नई कमेटी के गठन के पूर्व घनश्याम बंसल और दिलीप गुप्ता तथा अन्य सदस्यों को लेकर एक बैठक हुआ । जिसमें कुछ सदस्यों को लेकर नई कमेटी के गठन पर उपरोक्त दोनों सदस्यों ने अपना हस्ताक्षर करके स्वीकृति प्रदान किया है । जिससे यह प्रमाणित होता है कि सभी कार्य उपरोक्त दोनों पदाधिकारी की सहमति और उपस्थिति में हुई है और अब पद छोड़ने के बाद विभिन्न तरह के आरोप लगाना उचित नहीं है । उन्होंने बताया कि नई कमिटी को आठ सदस्यों को लेकर बनाया गया है और दो सदस्य श्री मारवाड़ी पंचायती ठाकुरबाड़ी से रखा गया है । उन्होंने कहा कि दो बार दिलीप गुप्ता से गौशाला की रसीद तथा चाभी की मांग की गई है । ताकि गौशाला के लेखा-जोखा को देखा जा सके । लेकिन चाभी अभी तक नहीं मिला । उन्होंने कहा कि गौशाला के सभी कार्य पूरे नियम के साथ अब संचालित होगा । कोई व्यक्ति विशेष के निजी इच्छा से यहां कोई कार्य नहीं होगा । जो भी यहां गौ सेवा भावना से आएगा उसका हमेशा स्वागत है । उन्होंने कहा कि जिसके द्वारा प्रेस वार्ता बुलाई गई है । उनके पूरे व्यक्तित्व को गांव और समाज के सभी लोग जानते हैं । वर्तमान अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा कि गौशाला का संचालन पिछले 45 वर्षों से हो रहा है । लेकिन आज तक ऐसी घटना नहीं हुई ।उन्होंने कहा कि गौशाला के मान सम्मान पर कोई भी आक्षेप या गलत आरोप किसी भी तरह से मान्य नहीं होगा । कानूनी कार्यवाही की बात पर उन्होंने कहा कि लोग कानूनी कार्यवाही के लिए बोल रहे हैं तो वह अपनी सोच के अनुसार वह भी रास्ता अख्तियार कर सकते हैं । गौशाला अगर बंद करनी पड़े तो कर देंगे । लेकिन गलत विचारधारा वाले लोगों के सामने वर्तमान कमेटी नहीं झुकेगी और बहुत जल्द गौशाला कमेटी में भी बदलाव होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?