रानीगंज। रानीगंज के रोटरी क्लब सभागार में गुरुवार को कोलफील्ड चैंबर ऑफ़ कॉमर्स और सामाजिक संस्था ‘जागरण’ के संयुक्त तत्वावधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक टीम ने रक्त संग्रहण का कार्य संभाला। इस अवसर पर कुल 40 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण योगदान देगा। इस आयोजन में कोलफील्ड चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव सुशील गनेड़ीवाल,जागरण के अध्यक्ष संदीप भालोटिया,सचिव उज्जवल मंडल,रोटरी क्लब ऑफ रानीगंज की एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी अक्षत सराफ,इंद्रजीत सिंह,इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष अनीशा भुएलका,सचिव श्वेता बरनवाल समेत कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। इस शिविर में स्थानीय संस्थाओं और गणमान्य लोगों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली.कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे सबसे बड़ा मानव सेवा का कार्य बताया। आयोजकों ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को जारी रखने की बात कही। इस सफल आयोजन ने रानीगंज में सामाजिक एकजुटता और सेवा भाव का एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।