रानीगंज। रानीगंज कुमारबाजार स्थित जमुनामोई गर्ल्स हाई स्कूल में शुक्रवार को रानीगंज मिशन उड़ान वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से एक सराहनीय पहल करते हुए गायनेकोलॉजी हेल्थ केयर सेशन एवं मेंस्ट्रुएशन अवेयरनेस शिविर का आयोजन किया गया। इस जागरूकता शिविर में कक्षा 8 से 12 तक की लगभग 100 छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी दिखाई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरियों को महिला स्वास्थ्य,मासिक धर्म के दौरान बरती जाने वाली स्वच्छता,पोषण एवं मानसिक-शारीरिक देखभाल से संबंधित जानकारियों से जागरूक करना था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. सर्बानी मंडल ने छात्राओं से संवाद किया और उन्हें मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करते हुए आवश्यक सावधानियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं के स्वास्थ्य संबंधी सवालों का सहजता व सरल भाषा में उत्तर दिया, जिससे छात्राओं को काफी लाभ हुआ। इस कार्यक्रम में Trivina Health Care की अहम भूमिका रही। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया। कार्यक्रम के दौरान एक छोटा प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया जिसमें छात्राओं ने खुलकर भाग लिया और अपनी जिज्ञासाएं साझा कीं। कार्यक्रम के समापन पर स्कूल प्रशासन को इस सामाजिक सरोकार से जुड़े आयोजन के लिए सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर विद्यालय अध्यक्ष बिस्वनाथ बनर्जी,प्रधानाध्यापिका श्रीमती संचिता गोराई, संस्था की अध्यक्ष कंकना सिन्हा मंडल,अरित्रा चटर्जी,ज्योति सेठ,अपर्णा बनर्जी,शुभम बनर्जी,अर्पिता पात्र एवं दीपक सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। महिला स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर इस प्रकार की पहल न केवल छात्राओं को सशक्त बनाती है, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी देती है।