कोलकाता । श्री बड़ाबाजार सार्वजनिक दुर्गोत्सव कमेटी(जौहरी पट्टी) एवं बड़ाबाजार युवक संघ (बड़तल्ला स्ट्रीट) के संयुक्त तत्वाधान में मनोज चांदगोठिया ओर पंकज सोनकर के नेतृत्व में मार्मिक एवं हृदय विदारक अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे मे मारे गए लोगों की दिवंगत आत्मा शांति के लिए मोमबत्ती जलाकर ओर एक मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।मनोज चांदगोठिया ने कहा अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में यात्रियों, पायलटों एवं क्रू सदस्यों की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं और पंकज सोनकर ने कहा मैं शोक संतप्तपरिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित थे पवन सरावगी,राजाराम सराफ,दीपक दुग्गड,प्रकाश धानुका,आलोक झुनझुनवाला,अनिल लाखोटिया,मुकेश सोनकर,दिव्यांश चांदगोठिया,प्रकाश पटेल,राजू पारिख,तारकनाथ गुप्ता,श्रवण सोनकर व अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे।