कोलकाता | भाजपा के केंद्रीय सह प्रभारी अरविंद मेनन ने पश्चिम बंगाल में युवा चेहरों की कमान संभालने पर जोर दिया है। उन्होंने शनिवार को कोलकाता में सांगठनिक बैठक में भाजपा नेताओं को यह संदेश दिया। उन्होंने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के निदान की भी नसीहत दी है।
अरविंद ने कहा, ”25-45 साल के लोगों को जिम्मेदारी दी जानी चाहिए क्योंकि, वे ऊर्जावान, संघर्षशील और लड़ने वाले होते हैं। मैं बंगाल के चरित्र को जानता हूं। नेताओं को स्थानीय भाषा की बेहतर समझ होनी चाहिए।”
इतना ही नहीं अरविंद मेनन ने पार्टी सांसदों और विधायकों को और अधिक सक्रिय रहने का संदेश भी दिया है। उन्होंने विधानसभा चुनाव में हार का जिक्र करते हुए कहा कि हमें अतीत में मिली परेशानियों को भूलकर एकजुट होकर काम करना होगा ताकि पार्टी नए मुकाम पर पहुंच सके।