कोलकाता । अग्निपथ के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों को लेकर 28 ट्रेनों को रद करना पड़ा है। पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एकलव्य चक्रवर्ती ने शनिवार को बताया है सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्वारा घोषित नई अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार में हो रहे भारी विरोध प्रदर्शनों के चलते पूर्व रेलवे, कोलकाता ने लंबी दूरी की 28 मेल/ एक्सप्रेस ट्रेनों को रद कर दिया है। पूर्व रेलवे की ओर से बयान जारी कर इसकी जानकारी दी गई है। कैंसिल होने वाले ट्रेनों में हावड़ा-रांची शताब्दी, हावड़ा- पटना जन शताब्दी, कोलकाता- पटना गरीब रथ, हावड़ा- जम्मू तवी हिमगिरी एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों समेत कुछ उपनगरीय पैसेंजर ट्रेन भी शामिल हैं। पूर्व रेलवे के ईमेल में बताया गया है कि जिन ट्रेनों को रद किया गया हैं उनमें ज्यादातर हावड़ा, सियालदह, कोलकाता, आसनसोल, मालदा समेत पूर्व रेलवे के अधिकार क्षेत्र में आने वाले अन्य स्टेशनों से खुलने वाली थी। इनमें ज्यादातर ट्रेनें बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली व अन्य शहरों की तरफ जाने वाली थी। गौरतलब है कि शुक्रवार को भी विभिन्न स्टेशनों पर छात्रों के धरना एवं हिंसक प्रदर्शन के चलते पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनों को रद कर दिया था और कई के मार्ग में भी परिवर्तन किया था।
—–
कौन-कौन सी ट्रेनें हैं रद
1. हावड़ा- रांची शताब्दी एक्सप्रेस
2.हावड़ा- धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस
3. हावड़ा- नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
4. हावड़ा – दरभंगा एक्सप्रेस
5. हावड़ा – जयनगर एक्सप्रेस
6. आसनसोल मेमू एक्सप्रेस
7.आसनसोल- वाराणसी एक्सप्रेस
8. कोलकाता- जम्मू तवी एक्सप्रेस
9. हावड़ा- देहरादून एक्सप्रेस
10. हावड़ा- पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस
11. बांका- राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस
12. मालदा टाउन- नई दिल्ली एक्सप्रेस
13. भागलपुर- आनंद बिहार गरीब रथ एक्सप्रेस
14. सियालदह- बलिया एक्सप्रेस
15. जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर
16. साहिबगंज- दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
17. हावड़ा- रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस
18. हावड़ा- गया एक्सप्रेस
19. हावड़ा- राजेंद्रनगर एक्सप्रेस
20. हावड़ा- काठगोदाम बाग एक्सप्रेस
21. हावड़ा- जम्मेतवी हिमगिरी एक्सप्रेस
22. हावड़ा- मोकामा एक्सप्रेस
23. सियालदह- जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस
24. कोलकाता- पटना गरीब रथ
25. कोलकाता- जयनगर एक्सप्रेस
26. कोलकाता- सीमामढ़ी एक्सप्रेस
27. मालदा टाउन- दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस
28. जसीडिह- पटना एक्सप्रेस