Kashmir Train कश्मीर को मिली रेल सौगात, फारूक अब्दुल्ला बोले : ‘पर्यटकों और आम लोगों के लिए वरदान साबित होगी यह सेवा’

 

 

श्रीनगर, 10 जून (एजेंसी) जम्मू-कश्मीर को शेष भारत से जोड़ने वाली नई ट्रेन सेवा को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने इसे “आम लोगों और पर्यटकों दोनों के लिए वरदान” बताया है।

उन्होंने मंगलवार को इस नई रेल सेवा से कटरा के लिए यात्रा शुरू करने से पहले संवाददाताओं से बातचीत की। फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि मैं इस ट्रेन से यात्रा कर रहा हूं। यह सेवा कश्मीर घाटी के लोगों के लिए बेहद लाभकारी है।”

हवाई किराए से मिलेगी राहत, बागवानी को मिलेगा फायदा

अब्दुल्ला ने कहा कि अक्सर खराब मौसम या भूस्खलन के कारण श्रीनगर-जम्मू हाईवे बंद हो जाता है और उस समय एयरलाइंस मनमानी कीमत वसूलती हैं। ऐसे में यह ट्रेन सेवा एक विश्वसनीय और किफायती विकल्प होगी।
उन्होंने कहा कि यह ट्रेन कश्मीर की अर्थव्यवस्था, विशेष रूप से फल-बागवानी उद्योग, के लिए भी उपयोगी होगी क्योंकि फल और अन्य उपज तेजी से बाज़ारों तक पहुंच सकेगी।

पर्यटन को मिलेगा नया जीवन

पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस सेवा से घाटी आने वाले पर्यटकों को यात्रा की सुविधा और लागत में राहत मिलेगी। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को भी नए अवसर मिलेंगे।

अब्दुल्ला के साथ उनकी पार्टी के कई सहयोगी भी इस यात्रा में शामिल हुए और सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई इस ट्रेन सेवा के लिए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?