कोलकाता । नागरिक स्वास्थ्य संघ द्वारा समाजसेवी श्री गोविंदलालजी झंवर, राजकुमार झंवर एवम् परिवार के सहयोग से 103 नागरिकों की आंख में मोतियाबिंद का ऑपरेशन सेवा शिविर में किया गया । संघ के उपाध्यक्ष इन्द्र कुमार डागा, प्रधान सचिव विकास चन्द चाण्डक, गोवर्धन मूंधड़ा, श्रीबल्लभ दुजारी, विकास जयसवाल, बसंत (झबरू) दुजारी, हरि प्रकाश सोनी ने शिविर के उद्घाटनकर्ता दिलीप घोष, समाजसेवी राजेश झंवर, श्वेता झंवर, गौरव झंवर, विनीता झंवर, पूजा झंवर, पूनम बागड़ी एवम् समस्त झंवर परिवार के सामाजिक सेवा कार्य की सराहना करते हुए अतिथियों का स्वागत किया । अतिथियों ने संघ नेत्रालय का भ्रमण कर नागरिक स्वास्थ्य संघ के सेवाकार्योँ की सराहना की । सेवा, धर्म और राजनीति के त्रिवेणी संगम पर अपने विचार व्यक्त करते हुए दिलीप घोष ने कहा यह सनातन भारतीय परम्परा है, मानवता की सेवा धर्म है । मन के भाव, आत्मीय सुख सच्चा सुख है । भारत के विकास के लिये स्वच्छ भारत की नीति तथा धर्म, सेवा और राजनीति में समन्वय जरूरी है । धन अर्जित करने और परोपकार के संदर्भ में कहा गंगा का जल गंगा को अर्पित शाश्वत सत्य है । बिड़ला, बांगड़ परिवार के सेवा कार्यों से प्रेरणा मिलती है । तीर्थ यात्राओं की याद ताजा करते हुए कहा तीर्थ यात्रियों की सेवा में सक्रिय सामाजिक संस्थाओं, कार्यकर्ताओं के सेवा कार्य प्रेरक हैं । विजय बागड़ी, सुनीता दुजारी, गणेश प्रसाद लाखोटिया, मधुसूदन सफ़्फ़ड़, राजकुमार कोठारी एवम कार्यकर्ता सक्रिय रहे । संचालन एवम् धन्यवाद ज्ञापन विकास चन्द चांडक ने किया ।