फिल्म ‘ठग लाइफ’ ने पहले दिन तीनों भाषाओं को मिलाकर सिर्फ 17 करोड़ रुपये की कमाई की

दिग्गज अभिनेता कमल हासन इन दिनों अपनी फिल्म ‘ठग लाइफ’ को लेकर सुर्खियों में हैं। रिलीज से पहले फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए बेहतरीन कमाई की थी, जिससे उम्मीद जताई जा रही थी कि यह बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग करेगी। हालांकि, पहले दिन के कलेक्शन ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया। फिल्म 20 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई, जिससे निर्माताओं और फैंस को निराशा हाथ लगी। फिल्म को न केवल दर्शकों से ठंडी प्रतिक्रिया मिली, बल्कि समीक्षक भी इसके कंटेंट से खासा प्रभावित नहीं हुए। इसका सीधा असर फिल्म की कमाई पर पड़ा है, जो पहले दिन ही स्पष्ट नजर आया।

कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ से दर्शकों और ट्रेड एक्सपर्ट्स को काफी उम्मीदें थीं। माना जा रहा था कि यह फिल्म पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करेगी, लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल उलट रही। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक करीब 270 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनी इस फिल्म ने पहले दिन तीनों भाषाओं को मिलाकर सिर्फ 17 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह आंकड़ा उम्मीदों से काफी कम है और फैंस के लिए निराशाजनक भी। गौरतलब है कि बीते साल रिलीज हुई कमल हासन की फ्लॉप फिल्म ‘इंडियन 2’ ने भी पहले दिन 25.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो ‘ठग लाइफ’ की तुलना में बेहतर प्रदर्शन था। कमल की स्टार पावर के बावजूद फिल्म का ऐसा प्रदर्शन यह दिखाता है कि सिर्फ बड़े नाम और बजट, सफलता की गारंटी नहीं होते।

‘ठग लाइफ’ को फर्स्ट डे फर्स्ट शो के बाद ही बेहद नकारात्मक रिव्यू मिलने लगे थे। समीक्षकों से लेकर दर्शकों तक, अधिकतर लोगों ने फिल्म की कहानी और प्रस्तुति को निराशाजनक बताया। हालात ऐसे रहे कि कमल हासन के कई फैंस को भी यह फिल्म खास पसंद नहीं आई। इस फिल्म को खास बनाने वाली बात यह थी कि मणिरत्नम और कमल हासन करीब 38 साल बाद एक साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। इससे पहले, साल 1987 में आई सुपरहिट फिल्म ‘नायक’ में दोनों की जोड़ी ने इतिहास रच दिया था, लेकिन इस बार ‘ठग लाइफ’ में मणिरत्नम और कमल की यह प्रतिष्ठित जोड़ी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?