ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर तृणमूल कांग्रेस विधायक ने दिया विवादित बयान;भाजपा ने लिया आड़े हाथ

आसनसोल। पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सह पांडवेश्वर विधानसभा के विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने कथित तौर पर यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर भाजपा द्वारा शुरू किए गए ‘युद्धोन्माद’ के खेल के अलावा कुछ नहीं है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महिलाओं सहित देशभक्त लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती के इस बयान पर पश्चिम बर्दवान जिला के साथ पुरे राज्य में सियासी हंगामा उठ खड़ा हुआ है। ज्ञात हो कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों पर गोलियां चलाई थीं, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी। इसके खिलाफ भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानो पर जवाबी कार्रवाई थी। तृणमूल कांग्रेस नेता व विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती के द्वारा इस सैन्य कार्रवाई को “स्क्रिप्टेड ड्रामा” यानी एक पूर्वनियोजित नाटक बताया, जिससे देशभर में आक्रोश फैल गया। सोशल मीडिया पर शुक्रवार को एक वीडियो क्लिप प्रसारित हुआ जिसमें तृणमूल कांग्रेस विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने एक कर्मी सभा मे कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, ‘‘ जिस तरह से उन्होंने (भाजपा ने) यह सिंदूर खेला शुरू किया है, उससे लगता है कि पूरा प्रकरण एक नाटक है। भाजपा द्वारा किया जा रहा यह युद्धोन्माद एक खेल के अलावा और कुछ नहीं है। ऑपरेशन सिंदूर में प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं सहित देशभक्त लोगों की भावनाओं के साथ खेला है।’हम इस वीडियो क्लिप की प्रमाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करते है। इस सैन्य कार्रवाई को स्क्रिप्टेड ड्रामा बताये जाने को लेकर देशभर में आक्रोश का माहौल  है। वही तृणमूल विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती के इस बयान पर पूर्व विधायक व भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने तीखा पलटवार किया है। इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने ने कहा कि
देश की सुरक्षा और आतंकवाद जैसे गंभीर मुद्दों पर ऐसी गैर-जिम्मेदाराना बयानबाजी शर्मनाक है। जितेंद्र ने कहा कि अगर नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती को पाकिस्तान इतना पसंद है तो वहीं जाकर घर बसा लें। इस बयान के लिए तुरंत तृणमूल माफी मांगे और इस देश विरोधी बयान के लिए विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो. क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर हमलोगों के लिए, देशवासियों के लिए गर्व का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?