सांतरागाछी स्टेशन नवीनीकरण का काम अंतिम चरण में, 2026 तक होगा पूरा

 

हावड़ा, 5 जून । बढ़ती जनसंख्या और यात्री संख्या के चलते हावड़ा स्टेशन पर दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इस चुनौती को देखते हुए दक्षिण-पूर्व रेलवे ने सांतरागाछी स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एक प्रमुख यात्री केंद्र के रूप में विकसित करने की महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है।

कोना एक्सप्रेस वे के समीप, एक भव्य बहुमंजिला रेलवे कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया गया है, जहां यात्रियों को एक ही छत के नीचे सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। 8 नंबर प्लेटफॉर्म के नीचे नये टिकट काउंटर के साथ-साथ विस्तृत कार पार्किंग जोन की व्यवस्था की गई है, जिससे यात्री ट्रेन से उतरते ही आराम से अपनी गाड़ियों तक पहुंच सकेंगे।

मुख्य भवन तक पहुंचने के लिए एस्केलेटर और सामान के लिए ढलानयुक्त रैंप की सुविधा प्रदान की गई है, जो आसानी से फुटओवरब्रिज से जुड़ा हुआ है। इसके अतिरिक्त, स्टेशन परिसर में दो विशाल डबल-लेन फुटओवरब्रिज बनाए गए हैं, जो 1 नंबर से 8 नंबर प्लेटफॉर्म तक यात्रियों को सुरक्षित और सुगम मार्ग प्रदान करेंगे।

सुरक्षा के लिहाज से पूरे स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरों की व्यापक व्यवस्था की गई है, ताकि यात्रियों को पूर्ण सुरक्षा का भरोसा मिल सके। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जहां कुछ यात्रियों ने लिफ्ट और एस्केलेटर की कमी को लेकर चिंता जताई है, वहीं लिफ्ट निर्माण कार्य प्रगति पर है और 8 नंबर प्लेटफॉर्म पर पहले ही एस्केलेटर एवं रैंप की सुविधा उपलब्ध है।

दक्षिण-पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ओमप्रकाश चरण ने कहा कि”हमारा लक्ष्य सांतरागाछी स्टेशन को एक आधुनिक, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्री केंद्र बनाना है। इस दिशा में कार्य तेजी से जारी है और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सबवे में भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।”

कोरोना महामारी के कारण परियोजना में कुछ बाधाएं आईं, लेकिन अब सभी बाधाओं को पार करते हुए यह परियोजना 2026 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। इस विकास से न केवल हावड़ा स्टेशन का दबाव कम होगा, बल्कि क्षेत्र के यात्रियों को भी बेहतर और सहज यात्रा का अनुभव मिलेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *