प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जून को जम्मू-कश्मीर दौरे पर, उद्घाटन करेंगे दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल ‘चीनीब ब्रिज’

 

नयी दिल्ली, 3 जून (एजेंसी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जून को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे और विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल ‘चीनीब ब्रिज’ का उद्घाटन करेंगे। यह मोदी का जम्मू-कश्मीर का पहला दौरा होगा, जो 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद हो रहा है।

उस हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाक समर्थित आतंकवाद के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था।

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि इतिहास रचने के लिए बस तीन दिन बाकी हैं। उन्होंने बताया कि यह पुल जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में बक्कल और कौरी के बीच चेनाब नदी पर बना है और यह उधमपुर-श्रीनगर-बरामूला रेलवे लिंक (USBRL) परियोजना का अहम हिस्सा है।

चीनीब पुल की ऊंचाई 359 मीटर है, जो पेरिस के एफिल टावर से 35 मीटर ज्यादा है। यह पुल कात्रा से बानीहाल को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण रेल लिंक है और करीब 35000 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी परियोजना का हिस्सा है।

पुल ने तेज हवाओं (260 किलोमीटर प्रति घंटा), भूकंप, अत्यधिक तापमान और जल स्तर बढ़ने के प्रभाव जैसे सख्त परीक्षण सफलतापूर्वक पार कर लिए हैं। उद्घाटन के बाद यह पुल 120 वर्षों तक सुरक्षित और टिकाऊ रहेगा।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि पुल का निर्माण भारत के रेलवे इतिहास में सबसे बड़ी इंजीनियरिंग चुनौती था। इसे पूरा करने के लिए पुल के दोनों किनारों पर दो विशाल केबल क्रेन की मदद से तीन साल का कठिन काम किया गया।

यह पुल करीब दो दशकों की प्रतीक्षा के बाद लोगों को मिलेगा, क्योंकि यह परियोजना 2003 में शुरू हुई थी, लेकिन सुरक्षा और स्थिरता से जुड़ी चिंताओं के चलते देरी हुई। 2008 में निर्माण का ठेका मिला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?