कोलकाता । हनुमान मन्दिर, पाइकपाड़ा में सामूहिक सुंदरकाण्ड पाठ के अवसर पर ब्रह्ममयी काली मन्दिर के महामंडलेश्वर स्वामी परमात्मानंद महाराज का स्वागत समाजसेवी मुकेश चतुर्वेदी, निरुपमा चतुर्वेदी, मन्दिर के पुजारी धनंजय मिश्रा, पवन मिश्रा एवम् श्रद्धालु भक्तों ने किया । महामंडलेश्वर परमात्मानंद महाराज ने धार्मिक आयोजन एवम् सेवा भावना की सराहना करते हुए सभी भक्तों के जीवन में सुख – शान्ति की शुभकामना दी । मोहित मंच के समीप शीतल शर्बत, प्रसाद वितरण के सेवा कार्य में राकेश त्रिपाठी, नीतू त्रिपाठी, अजय सिंह, अजीत सिंह, कुसुम जालान, भारती मोहता, उमा शर्मा, रूमा घोष, रुमेला बसु, सीमा शर्मा, जयिता, ममता, रश्मि, चित्रा, सूरज साव, गौरव गुप्ता, शायूज भौमिक, महेश्वर मंडल, तेजस, सुयश, राजेश चतुर्वेदी एवम् कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।