कोलकाता । माथुरवैश्य इंटरनेशनल क्लब, कोलकाता द्वारा गौशाला, लिलुआ मैं गौमाता को हरा पत्ता (कलमी साग) एवं रोटी वितरण कर सेवा कार्य किया गया । माथुरवैश्य इंटरनेशनल क्लब के अध्यक्ष अमित गुप्ता, उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता (स्टील), श्री माथुर वैश्य जनहित परिषद के उपाध्यक्ष सुरेश कौशल कोषाध्यक्ष अनुपम लाल गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष राजीव कौशल, सतीश गुप्ता (सीताराम), माथुर वैश्य शाखा सभा पूर्वांचल मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता (कपूर वाले), सत्य प्रकाश गुप्ता, हरिप्रकाश गुप्ता, प्रदीप गुप्ता (बिल्लू), सुरेंद्र गुप्ता (इंपीरियल) एवं समाज के विशिष्ट व्यक्तियों तथा क्लब के सदस्यों ने अपने परिवार के साथ गौसेवा में सहयोग किया । । क्लब के अध्यक्ष अमित गुप्ता, सचिव प्रवीण गुप्ता (टिंकू) ने सेवा कार्य में उपस्थित सभी सदस्यों का अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया ।