अंडाल। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंडाल ट्रैफिक गार्ड के तत्वाधान मे दुर्गापुर अनुमंडल अस्पताल के सहयोग से शुक्रवार को अंडाल मोड़ स्थित खुदीराम भवन में उत्सर्ग” कार्यक्रम के तहत एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अंडाल ट्रेफिक गार्ड प्रभारी प्रबीर पाल के नेतृत्व में आयोजित इस रक्तदान शिविर में लगभग 100 यूनिट से ज्यादा रक्त संग्रह किया गया। इस अवसर पर ट्रैफिक विभाग से जुड़े अधिकारियों कर्मचारियों सिविक कर्मियों के साथ-साथ क्षेत्र के आम लोगों ने भी इस रक्तदान शिविर में स्वेच्छा से रक्तदान किया और साथ ही इस मौके पर कई महिलाओं ने भी रक्तदान किया। कार्यक्रम में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी ट्रैफिक वीजी सतीश पशुमर्थी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे.इनके अलावा ट्रैफिक इंस्पेक्टर संजीव, कुमार तिवारी अंडाल ट्रैफिक प्रभारी प्रबीर पाल, जमुरिया ट्रैफिक प्रभारी सुबीर सेन, दुर्गापुर अनुमंडल अस्पताल ब्लड बैंक के डॉ कोरोविक कुंडू,दक्षिण खंड ग्राम पंचायत के प्रधान अनंत घोष, अंडाल ब्लॉक अध्यक्ष कलुवरण मंडल, कौशिक मंडल, और उखाड़ आदर्श हिंदी हाई स्कूल के प्रिंसिपल पीके सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर अंडाल ट्रैफिक गार्ड प्रभारी प्रबीर पाल
ने रक्तदान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “रक्तदान महादान है। प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में कम से कम एक बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए, क्योंकि इससे किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान शिविर में स्थानीय लोगों की भागीदारी ने इसे एक सफल आयोजन बना दिया और यह संदेश दिया कि समाज की सेवा में सभी को आगे आना चाहिए।