बराकर: बराकर शहर के वार्ड नंबर 66 स्थित मनबाडिया श्री श्री 108 बाबा कामेश्वर नाथ शिव मंदिर में शिवलिंग की पुनः स्थापना की जा रही है । जिसको लेकर पूरे विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । जिसके अंतर्गत पांच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम मंदिर कमेटी की ओर से करने की तैयारी है । प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत रविवार को भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ की गई । इस दौरान सैकड़ो की संख्या में महिलाएं वी कुंवारी कन्याएं मंदिर परिसर से क्रमबद्ध तरीके से कलश लेकर बराकर नदी तट पहुंची ।जहां विद्वान ब्राह्मणों की देखरेख में वैदिक मंत्रोचार के साथ कलश में जल भरकर भगवान भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची । इस संबंध में आयोजक कमेटी ने बताया कि श्री श्री 108 बाबा कामेश्वर नाथ शिव मंदिर में शिवलिंग की पुनः स्थापना की जा रही है । जिसको लेकर धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया है । जिसकी शुरुआत आज कलश यात्रा के साथ हुई । इसके बाद दसबिध स्नान प्रायाश्चित करण पंचांग पूजन मंडप प्रवेश होगा । इस धार्मिक अनुष्ठान में काफी संख्या में महिला पुरुषों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय लोगो ने हर तरह से सहयोग किया है । वही इस संबंध में बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल ने कहा कि पांच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के माध्यम से शिव मंदिर में शिवलिंग स्थापित किया जा रहा है । प्रसाद आदि बनाने में चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से यथा संभव सहयोग किया जाएगा ।