ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर रानीगंज मे निकली भव्य तिरंगा यात्रा

 

रानीगंज। भारतीय सेना के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके अदम्य साहस व बलिदान को नमन करने के साथ रानीगंज नागरिक मंच के बैनर तले शुक्रवार शाम को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के उपलक्ष्य पर भव्य ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ का आयोजन किया गया। यह यात्रा रानीगंज के इतिहास में देशभक्ति का एक ऐतिहासिक प्रतीक बना, इस दिन यह भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ की शुरुआत रानीगंज के श्याम मंदिर से हुई और पुरे शहर के परिक्रमा करते हुए रानीगंज नेताजी मूर्ति के पास गरिमामय तरीके से सम्पन्न हुई। इस दौरान पूरे मार्ग पर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से वातावरण गूंज उठा। हाथों में तिरंगा लिए हजारों नागरिक, सामाजिक संगठन, और भाजपा कार्यकर्ता देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत नजर आए। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सह भाजपा के वरिष्ठ नेता राहुल सिन्हा, आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल, रानीगंज भाजपा अध्यक्ष सामशेर सिंह, बादशाह चटर्जी, दिनेश सोनी, बिजन मुखर्जी, अरिजीत राय, तपन चक्रबती समेत नागरिक मंच के अनेक सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल सिन्हा ने कहा, “यह यात्रा सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि देशभक्ति की जीवंत अभिव्यक्ति है। हमें सैनिकों के बलिदान को सदा स्मरण रखना चाहिए। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह यात्रा नई पीढ़ी को प्रेरणा देने के साथ-साथ देशप्रेम और एकता की भावना को प्रबल करने का कार्य करेगी। रानीगंज की सड़कों पर तिरंगे की यह ऐतिहासिक यात्रा लंबे समय तक लोगों के स्मरण में रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?