चम्पालाल सरावगी परिवार के परोपकार, निरन्तर सामाजिक सेवा कार्यों की सराहना ।
कोलकाता । कुम्हारटोली सेवा समिति ने समाजसेवी चम्पालाल सरावगी परिवार के सहयोग से पेयजल वाहिनी (जल यमुनोत्री) को मानव सेवा को समर्पित किया । भागवताचार्य बाल व्यास श्री श्रीकान्त शर्मा ने सरावगी परिवार के परोपकार, निरन्तर सामाजिक सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा पेयजल सेवा मानव सेवा है । जल सेवा टैंकर (गाड़ी) के माध्यम से पानी उपलब्ध करवाने का काम निरन्तर किया जा रहा है । पेयजल सभी को सुलभ हो, इस उद्देश्य से सरकार एवम् सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता प्रयास कर रहे हैं । अशोक सरावगी, रितु, संजीव, सीमा, कनुप्रिया एवम् सरावगी परिवार के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया । संस्था के अध्यक्ष सुभाष मुरारका, सचिव राजकुमार बगड़िया ने बताया समाजसेवी सज्जन बंसल, हरिप्रकाश बुधिया, देवेन्द्र झुनझुनवाला, बृजेश बागड़ी, अरुण टांटिया, राजेश सराफ, प्रकाश केडिया, संजय मस्करा, मानव सराफ, ओमप्रकाश तोदी एवम् अतिथियों ने सरावगी परिवार एवम् कुम्हारटोली सेवा समिति के सेवा कार्य, परोपकार की भावना की सराहना की ।