अंडाल।अंडाल मे डीवीसी के छाई लोड डंपर की चपेट आने से साइकिल सवार की मौत, विरोध मे स्थानीय लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर गाड़ी रोककर प्रदर्शन किया। घटना शुक्रवार की है.अंडाल डीवीसी मोड़ पर एक भीषण सड़क हादसे में अंडाल गाँव निवासी के रूपलाल हेब्राम (उम्र 35 वर्ष) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही स्थानीय लोगों को घटना की खबर मिलते ही अंडाल के डीवीसी मोड़ पर इकट्ठा होकर उस गाड़ी को रोक प्रदर्शन करने लगे। स्थानीय लोगों की मांग है की डीवीसी से छाई लोड कर बाहर निकलने पर गाड़ी के चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हुई है। मृतक एक मात्र परिवार में कमाने वाला था। उनके परिवार वालों को डीवीसी के तरफ से उचित मुआवजा मिले और भविष्य में इस तरह की दुर्घटना न घटे।