रानीगंज। रानीगंज ब्लॉक के तिराट स्थित दामोदर नदी घाट से लगातार वैध की आड़ में अवैध रूप से बालू की लूट मची है. यहां वाहनों को दिए जा रहे चालान में काफी गड़बड़झाला है जहां बालू लदे वाहनों को दिए चालान में बांकुड़ा जिले के मेजिया थाना अंतर्गत भारा नदी घाट का लिखा हुआ है परंतु बालू बांकुड़ा जिले के सालतोड़ थाना अंतर्गत साहेबगंज घाट से निकल रहा है बालू वाहनों का गंतव्य स्थल पुरुलिया जिले का दिख रहा है जबकि बालू लदे वाहन आसनसोल या दुर्गापुर की तरफ जा रहे है इसके अलावे बिना चालान के भी वाहन निकालने जा रहे है.इन मामलों को लेकर रानीगंज के बीएल एंड एलआरओ द्वारा अब लगातार कार्रवाई हो रही है. बीएल एंड एलआरओ गदाधर पाल ने बीते शुक्रवार को दामोदर नदी के तिराट घाट से निकल रहे 6 बालू लदे ट्रकों को रानीसायर निमचा रोड से पकड़ा था. बीएल एंड एलआरओ गदाधर पाल की टीम ने उन प्रत्येक वाहनों से 75 हजार रूपये करके जुर्माना वसूला था. बीएल एंड एलआरओ की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है बुधवार को टीम ने रानीसायर के पास चार वाहनों को पकड़ा इसमें से तीन 16 चक्का ट्रक एवं एक ट्रैक्टर हैं उनके चालान की जांच की गई तो चालान दूसरे जगह का था जबकि बालू कहीं और जा रहा था. अधिकारियों ने वाहनों पर कार्रवाई करते हुए तीनों ट्रक से 75 हजार करके जुर्माना वसूला गया एवं ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. उसका जुर्माना भरने अभी कोई नहीं आया है. इस विषय पर गदाधर पाल ने कहा कि खबर मिली थी कि तिराट घाट से अवैध रूप से बालू के वहां निकल रहे हैं तथा चालान भी अन्यत्र जगह का दिखाया जा रहा है था जबकि बालू अन्यत्र जगह जा रहे थे. इसके बाद कार्रवाई की गई एवं तीन बालू लदे ट्रकों से 75 हजार करके जुर्माना वसूला गया. ट्रैक्टर का मालिक अभी नहीं आया है. इस क्षेत्र में लगातार बालू लदे वाहनों की जांच की जाएगी एवं गैर कानूनी होने पर कार्रवाई की जाएगी.