पांडवेश्वर। ईसीएल के पांडवेश्वर क्षेत्र में लीगल संबंधी जागरूकता शिविर का आयोजन ईसीएल मुख्यालय के महाप्रबंधक (विधि) श्री अशोक कुमार पात्र , प्रबंधक (विधि) श्री आशुतोष मौर्य, उप प्रबंधक (विधि) श्री स्नेह तिवारी व सहायक प्रबंधक (विधि) श्री योगेन्द्र यादव द्वारा किया गया। जिसका उद्देश्य क्षेत्र में पदस्थापित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कानून से संबंधित वैधिक प्रावधानों की व्यावहारिक जानकारी उपलब्ध करवाना तथा केंद्रीय सरकार औद्योगिक अधिकरण व विभिन्न न्यायालयों में लंबित कंपनी मामलों के त्वरित निबटान की प्रक्रिया संबंधी प्रशिक्षण देना था। इस मौके पर पांडवेश्वर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक मानव संसाधन श्री फणींद्र सिंह एवं क्षेत्र के सभी कार्मिक प्रबंधक व संबंधित कर्मचारी शिविर में सम्मिलित होकर लाभान्वित हुए। मुख्यालय के अतिथियों का स्वागत पांडवेश्वर क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री अमिताव भट्टाचार्य ने किया।