पांडवेश्वर। गर्मी के महीना आते ही सरकारी अस्पतालों के ब्लड बैंको मे रक्त की कमी को देखते हुए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से उत्सर्ग योजना के तहत विभिन्न थाना क्षेत्र मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है.जहां पुलिस अधिकारी के साथ साथ आम लोग स्वेच्छा से रक्तदान कर रहे है।इसी क्रम मे आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पांडवेश्वर थाना की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।पांडवेश्वर थाना प्रभारी मानव घोष के नेतृत्व में आयोजित इस रक्तदान शिविर में 100 यूनिट से ज्यादा रक्त संग्रह किया गया। इस दौरान थाना जुड़े अधिकारियों कर्मचारियों और सिविक कर्मियों के साथ साथ आम लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। कार्यक्रम मे पांडवेश्वर के विधायक सह बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे.उनके साथ आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी पिंटू साहा, सर्किल इंस्पेक्टर पिंटू मुखर्जी और पांडवेश्वर थाना के प्रभारी मानव घोष सहित कई अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। इस मौके पर उपस्थित अतिथियों का थाना प्रभारी मानव घोष के नेतृत्व में फूलों का गुलदस्ता देकर और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत सभी विशिष्ट अतिथियों द्वारा फीता काटकर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर सभी विशिष्ट अतिथियों के द्वारा रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर उनकी हौसला अफजाई की। इस मौके पर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने सभी रक्तदाताओं को उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और हम अपनी रक्त देकर किसी की जान बचा सकते है, इसलिए रक्त की कमी को दूर करने के लिए सभी को रक्तदान करना चाहिए. साथ ही विधायक ने थाना प्रभारी मानव घोष के प्रशंसा करते हुए कहां कि आज उनके नेतृत्व मे पांडवेश्वर थाना ने रक्तदान शिविर का आयोजन करके रक्त की कमी को दूर करने की दिशा में अच्छा कदम उठाया है,